hi_tn/isa/40/29.md

1.4 KiB

वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ्य देता है।

“इन दोनो वाक्‍यांशों के एक ही अर्थ है जो इस बात पर जोर देता है कि यहोवा निरबलो को बल देता है”

वह बल देता है

“यहोवा बल देता है”

वे उकाबों के समान उड़ेंगे

“लोग यहोवा से बल प्रापत करेगें को इस तरह बताया गया है लोग इस तरह उड़ सकते है जैसे कि उकाब उड़ता है। उकाब एक पंछी है अकसर इसका इस्तेमाल बल और शक्‍ति का प्रतीक माना जाता है”

वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे।

यह दोनो वाक्‍यांश का एक ही अर्थ है लोग यहोवा से बल प्राप्त करते है को इस तरह कहा गया है जैसे कि वह बिना धके दोड़ सकते है।