hi_tn/isa/40/25.md

1.3 KiB

इसलिए तुम मुझे किसके समान बताओगे कि मैं उसके तुल्य ठहरूँ?

“यहा पर कोई नही है जिसकी तुलना तुम मेरे साथ करो।यहां पे कोई नही है जो मेरे सामान है’

गणों किसने इनको सिरजा

“यहोवा ने ही इन सब तारों को बनाया है”

इनको सिरजा

“सिरजा”‍ शब्‍द सेना के गठन को दर्शाता है। नबी तारो को ऐसे बता रहा है जैसे कि वह सिपाही हैं जिनको यहोवा हाजीर होने के लिए हुकम देता है”

वह ऐसा सामर्थी और अत्यन्त बलवन्त है

“उसके महान प्रताप और शक्‍तिशाली बल से”

कोई बिना आए नहीं रहता।

“सब उसके सामने है”, “कुछ भी उससे छिपा नही है”