hi_tn/isa/40/13.md

1.8 KiB

सामान्‍य जानकारी

“यहोवा कि विशिष्टता को पर केंदर्ति करने के लिए याशायाह सवाल पूछना जारी रखता है”

किसने यहोवा की आत्मा को मार्ग बताया या उसका सलाहकार होकर उसको ज्ञान सिखाया है?

“किसी ने यहोवा के मन को नही जाना और ना किसी ने उसका सलाकार होकर उसको ग्‍यान सिखलाया है”

यहोवा की आत्मा को मार्ग बताया

“यहां पर “आत्‍मा” शब्‍द सिरफ यहोवा के विचारो को नही दर्शाता पर उसकी इच्छा और प्रेरणा को भी दर्शाता है”

किसने सलाहकार होकर उसको ज्ञान सिखाया है?

“ वह किसी से ग्‍यान नही लेता“

उसने किससे सम्मति ली और किसने उसे समझाकर न्याय का पथ बता दिया और ज्ञान सिखाकर बुद्धि का मार्ग जता दिया है?

“किसी ने उसको काम करने का सही तरीका नही सिखाया, ना किसी ने उसको बुधी दी है, किसी ने उसको समझदारी का रास्ता नही दिखाया”