hi_tn/isa/40/12.md

1.6 KiB

किसने मापा...पहाड़ों को तराजू में तौला है?

“"कोई नहीं, लेकिन यहोवा ने ... और पहाड़ियों को समतल किया”

किसने महासागर को चुल्लू से मापा

यहोवा को पता है कि महासागरों में कितना पानी है, यह कहा जाता है जैसे कि यहोवा ने पानी को अपने हाथ में पकड़ रखा है।

किसके बित्ते से आकाश का नाप हुआ

“यहोवा को आकास का माप पता है यह कहा जाता है जेसे के उसने अपने हाथो से उसका माप किया है”

किसने पृथ्वी की मिट्टी को नपुए में भरा

“यहोवा जानता है की धरती पर कितनी मिट्टी है कहा जाता है जैसे की वह इसे एक बालटी में ले जा रहा है”

पहाड़ों को तराजू में और पहाड़ियों को काँटे में तौला है?

“यहोवा जानता है कि पहाड़ कितने भारी है ऐसा कहा जाता है जैसे कि उसने इसको तराजू में तोला है”