hi_tn/isa/40/09.md

1.6 KiB

ऊँचे पहाड़ पर चढ़ जा;

पाठक सिय्योन की बात कर रहा है जैसे की यह एक दूत है जो की पहाड़ी के ऊदर चड़ के शुभसंदेश की घोषना कर रहा है”

शुभ समाचार सुनानेवाली

दूत अक्सर ऊँची भूमि पर खड़े होते थे, जैसे कि पहाड़, ताकि बहुत से लोग सुन सकें कि उन्होंने क्या घोषणा की है”

सिय्योन

“तुम सिय्योन के लोगो”

हे यरूशलेम को शुभ समाचार सुनानेवाली,

पाठक सिय्योन की बात कर रहा है जैसे की यह एक दूत है जो की पहाड़ी के ऊदर चड़ के शुभसंदेश की घोषना कर रहा है”

वह अपने भुजबल से प्रभुता करेगा;

"और वह महान शक्ति के साथ शासन करता है"

जो मजदूरी देने की है वह उसके पास है...जो बदला देने का है वह उसके हाथ में है

"वह उन लोगों को ला रहा है जिन्हें उसने अपने इनाम के रूप में बचाया था"