hi_tn/isa/40/03.md

1.5 KiB

किसी की पुकार सुनाई देती है,

"कोई रोता है"

जंगल में यहोवा का मार्ग सुधारो, हमारे परमेश्‍वर के लिये अराबा में एक राजमार्ग चौरस करो।

ये दोनो वाक्‍यांश का मूल रूप से एक ही अर्थ हैं। याहोवा की मदद के लिए खुद को तैयार करने वाले लोगों की बात की जाती है जैसे कि वे यहोवा की यात्रा के लिए सड़कें तैयार करते थे।

अराबा

“ निर्जल देश“

हर एक तराई भर दी जाए और हर एक पहाड़ और पहाड़ी गिरा दी जाए

“हर एक तराई को भर दिया जाऐ और हर पहाड़ और पहाड़ी को समतल कर दिया जाऐ”

हर एक तराई भर दी जाए

"हर घाटी भर जाएगी"

तब यहोवा का तेज प्रगट होगा

“यहोवा अपने प्रताप को प्रगट करेगा”

क्योंकि यहोवा ने आप ही ऐसा कहा

इसलिए यहोवा ने यह कहा है”