hi_tn/isa/39/03.md

1.0 KiB

जो कुछ मेरे भवन में है, वह सब उन्होंने देखे है; मेरे भण्डारों में कोई ऐसी वस्तु नहीं जो मैंने उन्हें न दिखाई हो।”

ईन दोनो वाक्‍यांशों का एक ही अर्थ है और दोनो इस बात पर जोर देते है कि हिजकिय्‍याह ने कितना कुछ उस आदमी को दिखाया था।

जो कुछ मेरे भवन में है

“लगभग जो कुछ मेरे घर पर था”

मेरे भण्डारों में कोई ऐसी वस्तु नहीं जो मैंने उन्हें न दिखाई हो।

“मैंने राज घराने में सब अनमोल चीजें उन्‍हे दिखाई”