hi_tn/isa/37/14.md

1.2 KiB

दूतों के हाथ से

“जो संदेश उसको दिया गया”

उसने यहोवा के भवन में जाकर

यहोवा का घराना यरूशलम में ऊच्‍च स्‍थान पर था, जैसा के कहा गया है “ऊपर”

यहोवा के सामने फैला दिया।

“यहोवा के सामने संदेश को खोल दिया गया”

हे करूबों पर विराजमान इस्राएल के परमेश्‍वर

“तुम जो यहां विराजमान हो करूबो के साथ”

केवल तू ही परमेश्‍वर है;

“सिरफ तू ही परमेश्‍वर है”

पृथ्वी के सब राज्यों के ऊपर

“धरती के सब राज्‍यो के उपर अधिकार का होना”

आकाश और पृथ्वी को तू ही ने बनाया है।

“सब कुछ तूने ही बनाया है”