hi_tn/isa/37/03.md

2.2 KiB

उन्होंने उससे कहा

"हिजकिय्याह द्वारा भेजे गए लोगों ने यशायाह से कहा"

बच्चे जन्मने पर हुए पर जच्चा को जनने का बल न रहा।

यह वाक्‍यांश अति अदिक कठिनाई को दर्शाता है। “यह इतना दुखदाई है जितना के जब एक बच्‍चा जन्म लेने को तैयार है परंन्तू माँ के पास बच्‍चे को जन्म देने को बल नही रहा”

सम्भव है कि तेरे परमेश्‍वर यहोवा ने रबशाके की बातें सुनी

“हो सकता है कि अगर तू अपने यहोवा परमेश्‍वर से प्रार्थना करे तो वह तेरी सुनेगा”

रबशाके

“यह एक अश्‍शूरी शब्‍द है जो कि अश्‍शूर के हाकमो में से एक ऊच्‍च पदवी है”। “मुख्‍य सेनापती“

उसके स्वामी

इसका अर्थ कि राजा “मुख्‍य सेनापती“ का सवामी है।

जीविते परमेश्‍वर की निन्दा करने को भेजा* है,और जो बातें तेरे परमेश्‍वर यहोवा ने सुनी हैं

“अश्‍शूर के राजा को यहोवा परमेश्‍वर ड़ांटेगा इसलिए कि उसने परमेश्‍वर कि निंदा कि है”

प्रार्थना कर।’

यह वाक्‍यांश प्रार्थना करने को दर्शाता है

इन बचे हुओं के लिये जो रह गए हैं,

“जो अबी तक यहां बचे हुए है”