hi_tn/isa/36/16.md

1.2 KiB

सामान्‍य जानकारी

मुख्य सेनापति का यहूदा के लोगों को बोलना जारी है।

भेंट भेजकर मुझे प्रसन्‍न करो

“चलो शांती का समझोता कर लेते हैं”

मेरे पास निकल आओ

"मुझे अपने आप को समर्पित करो"

जब तक मैं आकर न ले जाऊँ

“जब तक मेरी सैना आकर ले न जाऐ”

अनाज और नये दाखमधु का देश और रोटी और दाख की बारियों का देश है।

इन दो वाक्यांशों का एक ही अर्थ है और एक साथ उपयोग किया जाता है ताकि यह जोर दिया जा सके कि भूमि कितनी समृद्ध होगी।

अनाज और रोटी का देश

“एक ऐसा देश जहां बहुतायत से अनाज और रोटी है।”