hi_tn/isa/35/10.md

1.1 KiB

यहोवा ने छुड़ाए हुए लोग

“जिनको परमेश्‍वर ने छूड़ा लिया है”

उनके सिर पर सदा का आनन्द होगा;

“उनके पास सदा का जीवन होगा“

हर्ष और आनन्द... शोक और लम्बी साँस का लेना

"खुशी" और "खुशी" शब्द का मूल रूप से एक ही मतलब है, जैसे "दुःख" और "आहें।" साथ में वे इन भावनाओं की तीव्रता पर जोर देते हैं।

वे हर्ष और आनन्द पाएँगे

“वह खूसी और आनंद के कारण गद गद होंगे”

शोक और लम्बी साँस का लेना जाता रहेगा।

"वे अब दुखी नही होंगे और विलाप नहीं करेंगे"