hi_tn/isa/35/08.md

1.3 KiB

सानान्‍य जानकारी

ये आयतें परमेश्‍वर के लोगों के लिए शानदार भविष्य का वर्णन शुरू करती हैं।

राजमार्ग होगा, उसका नाम पवित्र मार्ग होगा;

“वहां एक राजमार्ग होगा जिसका नाम पवित्र मार्ग होगा”

राजमार्ग

“राज मार्ग एक बड़ा मार्ग है जिस पर बहुत से लोग यात्रा कर सकते है। “यहोवा एक मार्ग बनायेगा”

अशुद्ध

“वह लोग जो परमेश्‍वर को सविकार नही करते”

उस मार्ग पर जो चलेंगे

“वह लोग जो अपना जीवन पवित्रताई में बिताते है”

न वहाँ पाया जाएगा

“कोई भी उन्हे वहां ढूँड नही पाऐगा”

छुड़ाए हुए

“जिनको परमेश्‍वर ने छूड़ा लिया है”