hi_tn/isa/35/03.md

1.3 KiB

सामान्‍य जानकारी

“यशायाह यहूदा के लोगो से बत कर रहा है”

ढीले हाथों को दृढ़ करो और थरथराते हुए घुटनों को स्थिर करो

“यह वाक्‍यांश ड़रे हुए लोगो को दर्शाता है। “कमजोर हाथो को मजबूत करो और धरधराते हुए घुटनो को द्रढ़ करो“

घबरानेवालों

“उनको जो ड़रे हुऐ हैं”

देखो

इस शब्द का उपयोग यहाँ सुनने वालो का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है कि आगे क्या कहा गया है। “सुनो”

तुम्हारा परमेश्‍वर बदला लेने और प्रतिफल देने को आ रहा है।

“तुम्हारा परमेश्‍वर तुम्हारे दुशमनो को सजा देगा उनके किए के अनुसार”