hi_tn/isa/34/16.md

1.3 KiB

यहोवा की पुस्तक से

“ध्‍यान से पढ़ो इन पुस्‍तको में क्‍या लिखा है जिनमे यहोवा का संदेश है“

इनमें से एक भी

“एक भी जानवर नही”

बिना जोड़ा न रहेगा

“हर एक जानवर का जोड़ा होगा”

मैंने अपने मुँह से यह आज्ञा दी है

“यह हुकम यहोवा की ओर से है”

उसी ने उनके लिये चिट्ठी डाली,

“उसने जान लिया था के वह कहां रहेंगे“

उसी ने अपने हाथ से डोरी डालकर उस देश को उनके लिये बाँट दिया है

“और उसने उनके स्‍थानो पे जानवरो को दिया”

वे पीढ़ी से पीढ़ी तक उसमें बसे रहेंगे।

यह वाक्‍यांश लोगो की आने वाली पीढ़ी को दर्शाता है। अत: “हमेंशा“