hi_tn/isa/34/11.md

1.8 KiB

बसेरा होगा

“एदोम कि धरती पर रहेंगे“

उल्लू

उल्‍लू जंगली जानवर है जो रात को शिकार करता है।

कौवे

यह एक बड़ा काला पंछी है। इसकी पहचान बताना मुशकिल है पर यह वह पंछी है जो उजाड़ में रहता है जहा कोई व्‍याकित नहो होता”

उसमें

“उसमें” यह एदोम को दर्शाता है।

वह उस पर गड़बड़ की डोरी और सुनसानी का साहुल तानेगा।

“यहोवा उस भूमी का माप बड़े ध्‍यान से करेगा; वह इस का माप करके फैसला करेगा कि विनाश और खातमें का कारन कहा से होग“

डोरी...साहुल

“यह ईमारत बनाने वालो के ओजार है“ डोरी:- सही लंबाई मापने के लिऐ ईमारत बनाने वाले एक मापक का इसतेमाल करते है। साहुल:-ईमारत बनाने वाला स्‍तर मापने के लिऐ साहुल रेखा का इसतेमाल करता है।

रईस.,..हाकिमों

“एदोम के रईस....एदोम के हाकिम”

सके सब हाकिमों का अन्त होगा।

“उसके सब हाकमो के शाशन का अंत हो जाऐगा”