hi_tn/isa/34/08.md

1.4 KiB

बदला लेने को यहोवा का एक दिन

“यह वह समय होगा जब यहोवा अपना बदला लेगा”

सिय्योन का मुकद्दमा चुकाने का एक वर्ष नियुक्त है।

“यहोवा सीयोन के लोगो को उनकी करनीयो के अनुसार उनको सजा देगा”

एदोम की नदियाँ राल से और उसकी मिट्टी गन्धक से बदल जाएगी

“एदोम के झरने तार कोल से भरे होंगे और भूमि गंधक और तार कोल की आग से ढक जाऐगी”

उसकी मिट्टी...उसकी भूमि

“एदोम की मिट्टी ... एदोम की भूमि”

राल

“एक गाड़ा काला पदारथ जो लंबे समय तक जलता रहता है”

वह रात-दिन न बुझेगी;

“यह लगातार दिन ओर रात जलता रहेगा”

युग-युग वह

यह वाक्‍यांश लोगो की आने वाली पीढ़ी को दर्शाता है। अत: “हमेंशा“