hi_tn/isa/34/07.md

1.1 KiB

जंगली सांड वध होंगे

“मैं यहोवा, जंगली सांडो का वध करूँगा”

उनकी भूमि लहू से भीग जाएगी

यह वाक्‍यांश लहू कि मात्रा को बताता है और धरती एक मतवाले व्‍याकित को दर्शाती है। “उनके देश लहू के साथ सने जाऐंगे”

वहाँ की मिट्टी चर्बी से अघा जाएगी।

यह वाक्‍यांश यहा मिट्टी में चर्बी की मात्रा को दर्शाता है और मिट्टी की तुलना उस व्‍याकित से कि गयी है जो जानवरो की चरबी खा के मोटा हो गया है। अत: “मिट्‍टी जानवरो की चर्बी से भर जाऐगी”