hi_tn/isa/34/05.md

2.2 KiB

क्योंकि मेरी तलवार आकाश में पीकर तृप्त हुई है

यह वाक्‍यांश “पीकर तृप्त हुई“ यहोवा की तलवार को बताती है, जेसे कि वह कोई व्‍याकित खा कर त्रपत हो जाता है। अत: जब मैं आकाश में तबाही मचाता रुक जाऊँगा”

देखो,

यह शब्‍द सुनने वालो का ध्‍यान खींचने के लिऐ इसतेमाल किया गया है। अत: “और जब”, “सुनो”

वह न्याय करने को एदोम पर, और जिन पर मेरा श्राप है उन पर पड़ेगी।

“मैं एदोम के लोगो को नाश करने के लिऐ आऊँगा जिनको मैंने नाश करने के लिऐ अलग कर रखा है”

एदोम पर

“एदोम के लोगो के उपर”

यहोवा की तलवार लहू से भर गई है वह चर्बी से...भेड़ों के बच्चों

“यहोवा उनकी बली देगा जैसे के एक जाजक जानवरो की बली देता है, जिसकी तलवार भेढ के बच्‍चो, बकरीया और मेमने के खून से सनी रहती है”

क्योंकि बोस्रा नगर में यहोवा का एक यज्ञ और एदोम देश में बड़ा संहार हुआ है।

“क्‍योकि यहोवा बोस्रा मे बहुत से लोगो की बली देगा और एऍओम में बहुत से लोगो को मारेगा”

बोस्रा

“ यह एदोम का एक महत्‍वपुर्न शहर है”