hi_tn/isa/33/17.md

1.6 KiB

तू अपनी आँखों से ...पर दृष्टि करेगा।

"आप देखेंगे ... आप निहारेंगे"

राजा को उसकी शोभा सहित

“राजा अपने सुन्‍दर शाही कपड़ो में है”

तू भय के दिनों को स्मरण करेगा

“तुम उस खौफ को याद करोगे जब अश्‍शूरयों ने तुम पर हमला किया था“

लेखा लेनेवाला और कर तौलकर लेनेवाला कहाँ रहा?गुम्मटों का गिननेवाला कहाँ रहा?

"अश्शूर के अफसर जिन्होंने टैक्स के पैसे गिनती किये थे कि हम उन्हें भुगतान करने के लिए मजबूर हो गए थे, वे गायब हो गए हैं! जो लोग हमारे टावरों की गिनती करते हैं वे चले गए हैं!"

कर तौलकर लेनेवाला कहाँ रहा

पैसा मूल्यवान धातु था; इसका मूल्य इसके वजन द्वारा निर्धारित किया गया था।

जिनकी कठिन भाषा तू नहीं समझता,

वह लोग जो अलग भाषा बोलते है।

बूझ

“समझ”