hi_tn/isa/33/13.md

1.6 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा लगातार बात कर रहा है।

हे दूर-दूर के लोगों*, सुनो कि मैंने क्या किया है? और तुम भी जो निकट हो, मेरा पराक्रम जान लो।

“हरेक स्‍थान के लोगो सुनो कि मैंने क्‍या किया है और मुझे जान लो कि मैं ही पराक्रमी हूँ”

भक्तिहीनों को कँपकँपी लगी है

“जो परमेश्‍वर का भय नही मानते वो पराजित के साथ कांपेंगे”

हम में से कौन ...आग

“इस का मतलब सिय्योन में पापी यह सवाल पूछेंगे। “वह कहेंगे “कोन हमारे बीच है....जल रहा है”

हम में से कौन प्रचण्ड आग में रह सकता? हम में से कौन उस आग में बना रह सकता है जो कभी नहीं बुझेगी?

“प्रकोप की आग से कोई नही बचेगा, हमेंशा की आग में कोई भी जीवित नही रहेगा”

बना रह सकता है

“उस स्‍थान में रहना जहां कोई भी ना हो”