hi_tn/isa/33/05.md

1.2 KiB

सामन्‍य जानकारी

यशायाह यहूदा के लोगो से बात करता है।

यहोवा महान हुआ है

“"यहोवा औरों से कहीं महान है"“

उसने सिय्योन को न्याय और धार्मिकता से परिपूर्ण किया है

“यहोवा सिय्योन पे न्‍याय और धार्मिकता से राज्‍य करेगा”

वह तेरे दिनों का आधार होगी

“वह तुम्हारे सब लोगो के जिवनों को सुरक्षित करेगा”

उद्धार, बुद्धि और ज्ञान की बहुतायत

“वह तुम्हे बहुताया से उद्धार, बुद्धि और समझ देगा”

यहोवा का भय उसका धन होगा।

“यहोवा का भय एक मूल्यवान खजाने की तरह होगा जो वह आपको देगा"