hi_tn/isa/33/03.md

1.2 KiB

हुल्लड़ सुनते ही देश-देश के लोग भाग गए

यह यहोवा की बड़ी सेना की भारी आवाज को दर्शाता है। “तेरी सेना की आवाज पर लोग भाग जाऐंगे”

उठ

इस का अर्थ है कुछ करने की सूरूआत करो। “कार्य की सुरूआत करना”

अन्यजातियाँ तितर-बितर हुई

“राष्‍ट्र तितर बितर हो”

जैसे टिड्डियाँ चट करती हैं वैसे ही तुम्हारी लूट चट की जाएगी, और जैसे टिड्डियाँ टूट पड़ती हैं, वैसे ही वे उस पर टूट पड़ेंगे।

"तुम्हारे लोग अपने दुश्मनों से उसी भयंकरता के साथ नाश किए जाते हैं जैसे टिड्डियों ने हरे पौधों को खा लिया है"