hi_tn/isa/32/14.md

1.8 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह लगातार बत कर रहा है।

क्योंकि राजभवन त्यागा जाएगा, कोलाहल से भरा नगर सुनसान हो जाएगा

"लोगों महल छोड़ देंगे और भीड़ शहर को सुना छोड़ देगी"

पहाड़ी

यह पहाड़ी पर बनाये हुए किले को दर्शाता है। “पहाड़ी पर एक किला”

पहाड़ी और उन पर के पहरुओं के घर सदा के लिये माँदे

“पहाड़ के किले और पहिरा बुरज छोड़ दिऐ जाऐंगे और खाली हो जाऐंगे”

जंगली गदहों का विहार-स्थान

“वहां जंगली गदहो और भेड़ो का झुंड़ घास खाएगा”

सदा के लिये

“अत्‍यंत लंबा समय”

जब तक आत्मा ऊपर से हम पर उण्डेला न जाए,

“जब तक यहोवा अपना आत्मा उण्‍डेल नही देता”

ऊपर से हम पर उण्डेला न जाए,

“आत्मा हमें दिया गया है”

ऊपर से

“सर्वग से”

फलदायक बारी फिर वन न गिनी जाए।

“लोग कहेंगे कि उपजाऊ खेत जंगलो की तरह घने हो गये है“