hi_tn/isa/32/01.md

1.5 KiB

देखो

इस शब्‍द का उपजोग लोगो का ध्‍यान खीचने के लिए किया है कि आगे क्या कहा जाना है। “सुनो”

हर एक मानो आँधी से छिपने का स्थान, और बौछार से आड़ होगा

"शासक लोगों की रक्षा करेंगे जैसे एक तूफान में शरणस्थान करता है"

निर्जल देश में जल के झरने,

“लोगो के लिए वह प्रबंध करेंगे जैसे निर्जल देश मे जल के झरने”

व तप्त भूमि में बड़ी चट्टान की छाया।

“वह लोगो के लिए आराम के प्रबंध करेंगे जैसे थके हुए लोगो को बड़ी चट्टान की छाया“

उस समय आँखें ...कान लगे रहेंगे।

इन दोनों वाक्यांशों पर जोर दिया गया है कि नेता लोगों को परमेश्‍वर की सच्चाई को समझने में सक्षम करेंगे

आँखें धुँधली न होंगी

“साफ-साफ देखेंगे”