hi_tn/isa/31/05.md

1.6 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा लगातार कह रहा है।

पंख फैलाई हुई चिड़ियों के समान सेनाओं का यहोवा यरूशलेम की रक्षा करेगा;

यहां पर जैसे यहोवा यरूशलम की रक्षा करेगा कि तुलना जैसे चिड़िया घोसले में अपने बच्‍चो की रक्षा करती है के साथ की गयी है।

वह उसकी रक्षा करके बचाएगा, और उसको बिन छूए ही उद्धार करेगा।”

“वह उनके विरोधीयो से छुड़ाकर उनकी रक्षा करेगा”

सेनाओं का यहोवा

“सवर्ग दुतों का परमेश्‍वर”

यरूशलेम

“यरूशलम के लोग”

हे इस्राएलियों, जिसके विरुद्ध तुमने भारी बलवा किया है, उसी की ओर फिरो।

“उस की ओर फिरो जिसके साथ तुम्ने बलवा किया है”

जिन्हें तुम बनाकर पापी हो गए* हो घृणा करोगे

“अपने हाथो से बनाकर जो पाप किया है”