hi_tn/isa/31/03.md

1.1 KiB

मिस्री मनुष्य ही हैं

"मिस्र के सैनिक पुरुष हैं"

उनके घोड़े आत्मा नहीं, माँस ही हैं

“उनके घोड़े सिरफ घोड़े ही हैं, वो कोई बलशाली आत्मा नही है।“

जब यहोवा हाथ बढ़ाएगा,

“उस समय जब यहोवा अपनी शक्‍ति उनके विरुध इस्तेमाल करेगा।”

तब सहायता करनेवाले और सहायता चाहनेवाले दोनों ठोकर खाकर गिरेंगे,

“यह दो चीजें हुई हैं:मैं मिस्र का नाश कर दूंगा जो तुमहारी मदद करेंगे और मैं तुमहे खतम कर दूंगा जिसकी मिस्री मदद करेंगे।”

सहायता चाहनेवाले

“वह जो मदद चाहता है”