hi_tn/isa/31/01.md

1.5 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह लगातार यहूदा के लोगो से बात कर रहा है।

मिस्र को जाते हैं

वाक्यांश "नीचे जाना" का उपयोग यहां किया जाता है क्योंकि मिस्र यरूशलेम की तुलना में ऊंचाई में कम है।

उन पर जो सहायता पाने के लिये मिस्र को जाते हैं

“यहूदा के वह लोग जो मिस्र की ओर जाते है“

घोड़ों का आसरा करते हैं

“जिनका भरोसा उनके घोड़ों पर है”

इस्राएल के पवित्र

“यहोवा परमेश्‍वर”

न यहोवा की खोज करते हैं!

“वह यहोवा को मदद के लिए नही पूकारते”

दुःख देगा

“यहोवा उनका नाश करेगा”

वह अपने वचन न टालेगा,

“यहोवा करेगा जो उसने करने को कहा था”

परन्तु उठकर

“सजा”

कुकर्मियों के घराने

“वह सब जो बुरे काम करते हैं”