hi_tn/isa/30/31.md

2.1 KiB

अश्शूर यहोवा के शब्द की शक्ति से नाश हो जाएगा,

“इसलिए यहोवा जब बोलेगा वह अश्‍शूर की सिपाहीओ का नाश कर देगा”

अश्शूर नाश हो जाएगा

“अश्‍शूर ड़र के कारण घबरा जाऐगा”

अश्शूर

“यहां पर “अश्‍शूर” अश्‍शूर के लोगो को दर्शाता है”

जब-जब यहोवा उसको दण्ड देगा,

यहोवा के कारण सेना ने अश्‍शूर को हराया, को यह इस तरह कहा गया है जैसे के यहोवा अश्‍शुर को सोटे से मारता है।

तब-तब साथ ही डफ और वीणा बजेंगी;

“यहूदा के लोग इसका साथ देंगे”

डफ

ढोल के जैसे सर वाला एक संगीतक उपकरन जो के हाथ से पीटा जा सकता है। हो सकता है कि इसके चारो तरफ धातू के हिस्‍से लगे है जो आवाज करता है जब बजाने वाला इसको बजाता है। डफ इतना छोटा था कि बजाने वाला पकड़ सकता था और एक हाथ से इसे हिला सकता था

वह हाथ बढ़ाकर उसको लगातार मारता रहेगा।

यहोवा के कारण सेना ने अश्‍शूर को हराया, को इस तरह कहा गया है जैसे के यहोवा एक योध्‍दा है जो विरोधीयो की सेना के मिल कर जंग करता है”