hi_tn/isa/30/23.md

794 B

सामान्‍य जानकारी

यशायाह लगातार यहूदा के लोगो से बात कर रहा है।

वह जल बरसाएगा

“यहोवा देगा”

भूमि की उपज और बहुतायत से होगी।

“उस के कारण भूमी बहुतायत से खाने के लिए खाना उपजाया करेगी”

उस समय

“उस समय”

वे सूफ और डलिया से फटका हुआ स्वादिष्ट चारा खाएँगे।

“क्‍योकि तुम बेलचे और पंजे के साथ फसल को पटकते हो”