hi_tn/isa/30/14.md

1.6 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहोवा लगातार यहूदा के लोगो से बात कर रहा है।

चकनाचूर

“यह दीवार के गिरने वाले हिस्‍से को दर्शाता है, दीवार का हिस्‍सा एक उपनाम है जो कि यहूदा के लोगो और उनके पापो को दर्शाता है“

कुम्हार के बर्तन के समान फूटकर

इस उपमा का अर्थ यह है कि दीवार का वॊ हिस्‍सा कितनी जलदी टूट कर जाता है और पूरी तरज से मटी के बर्तन कि तरह जो कि जमीन पर गिर जाता है

कुम्हार

“एक कुम्हार जो के मटी के बर्तन और सूराहीया बनाते है”

उसके टुकड़ों का एक ठीकरा भी न मिलेगा

“कोई भी ढूंढने काबिल ना होगा”

एक ठीकरा भी न मिलेगा जिससे अँगीठी में से आग ली जाए

“ठीकरीयो का एक बड़ा कबाड़”

अँगीठी में से आग ली जाए

“आग” शब्‍द राख को दर्शाता है। “अँगीठी मे से रख”