hi_tn/isa/30/03.md

1.8 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा लगातार यहूदा के लोगो से बात कर रहा है।

इसलिए फ़िरौन का शरणस्थान तुम्हारी लज्जा काऔर मिस्र की छाया में शरण लेना तुम्हारी निन्दा का कारण होगा।

“इसलिए तुम शरमिंन्दा और निराश होगे क्‍योकि तुम फ़िरोन पर रक्षा के लिए भरोसा रखते हो।“

मिस्र की छाया में शरण लेना

दुश्मन सेनाओं से मिस्र की सुरक्षा के बारे में बात की जाती है जैसे कि यह एक छाया थी जो किसी को सूरज की जलती हुई गर्मी से बचाता है।

उसके हाकिम

“यहा पर हाकिम का अर्थ एक अधिकारी और दूत है ना कि कोई खास जो राजा का पुत्र हो”

उसके...वे...उनका

“यह शब्‍द यहूदा के लोगो को दर्शाता है“

सोअन ...हानेस

“मिस्र के उतरी हिस्‍से के शहर है“

हानेस में पहुँचे हैं

यहाँ "पहुँचे" को "चला गया" कहा जा सकता है।

ऐसी जाति के कारण

“मिस्र के लोगो के कारण”