hi_tn/isa/29/22.md

2.4 KiB

याकूब के घराने

“याकूब का वंश”

अब्राहम का छुड़ानेवाला

यह दर्शाता है कि जब यहोवा ने अब्राहम को अपने देश से बुलाया और उसे वादा किए गए देश में भेजा था

“याकूब को फिर न पड़ेगा...उसका मुख... जब उसके सन्तान मेरा काम देखेंगे

“याकूब के वंशज अब नहीं होंगे ... उनके चेहरे ... वे अपने बच्चों को देखते हैं "

उसका मुख फिर नीचा न होगा।

“वह फिर कभी नही ड़रेंगे।”

क्योंकि जब उसके सन्तान मेरा काम देखेंगे,

"जब वे सभी बच्चों को देखते हैं जो मैंने उन्हें दिया है और जो मैंने किया है"

पवित्र को पवित्र मानेंगे,

“वह मेरा आदर करेंगे”

तब वे मेरे नाम को पवित्र ठहराएँगे, वे याकूब के पवित्र को पवित्र मानेंगे,

“वह मेरा आदर करेंगे, याकूब का पवित्र”

इस्राएल के परमेश्‍वर का अति भय मानेंगे

“मेरा, इस्राएल का परमेश्‍वर”

जिनका मन भटका हो वे

“वह जो अपने विचारो में गलत है।”

जिनका मन भटका हो वे बुद्धि प्राप्त करेंगे,

“यहोवा और उसकी विधी को समझना सूरू कर देंगे”

जो कुड़कुड़ाते हैं वह शिक्षा ग्रहण करेंगे।”

"जो लोग शिकायत करते हैं वे यह जानना शुरू कर देंगे कि यहोवा जो सिखाता है वह सच है"