hi_tn/isa/28/27.md

1.5 KiB

सामान्‍या जानकारी

यशायाह लगातार यरूशलम के लोगो को दृष्टांत बता रहा है।

दाँवने की गाड़ी से तो सौंफ दाई नहीं जाती,

“किसान सौंफ की कुटाई भारी डंडे से नही करता”

सौंफ

“यह मसाले के पौधों का नाम है“

गाड़ी का पहिया जीरे के ऊपर नहीं चलाया जाता

“न ही वह जीरे के बीज के उपर भारी गाड़ी का पहीया चलाता है”

जीरे

“यह मसाले के पौधों का नाम है“

परन्तु सौंफ छड़ी से, और जीरा सोंटे से झाड़ा जाता है

“परन्‍तु सौंफ को छ़ड़ी से पीटा जाता है और जीरे को सोंटे से”

रोटी के अन्न की दाँवनी की जाती है, परन्तु कोई उसको सदा दाँवता नहीं रहता;

किसान अन्न को रोटी के लिए पीसता है परन्‍तु उसको पीसता ही नही रहता”