hi_tn/isa/28/18.md

2.1 KiB

सामान्‍य जानकरी

यहोवा बार-बार यरूशलम के लोगो को कह रहा।

जो वाचा तुमने मृत्यु से बाँधी है वह टूट जाएगी, और जो प्रतिज्ञा तुमने अधोलोक से कराई वह न ठहरेगी;

मौत के साथ तुम्हारी वाचा को मैं तोड़ दूँगा और अधोलोक के साथ मैं तुम्हारी वाचा को मैं तोड़ दूँगा।

जो वाचा तुमने मृत्यु से ...जो प्रतिज्ञा तुमने अधोलोक से

यह एक उपनाम है जो बताता है कि लोगो ने मिस्र के हाकमो के साथ वाचा बांध ली है। यरूशलम के हाकमो को इतना विशावास था कि उन्होने सोचा कि मिस्री उनकी रक्षा कर सकते है। यरूशलम के लोगो को इतना विश्वाश था कि उनहो ने सोचा कि अधोलोक के परमेश्‍वर के साथ उनकी वाचा उनको मौत बचा सकती है।

न ठहरेगी

“बनी ना रहेगी”

जब विपत्ति बाढ़ के समान बढ़

“बाढ़” एक उपनाम है जो यहोवा यरूशलम को खतम करने के लिए विरोधीयो की सैना को भेजेगा।

तुम उसमें डूब ही जाओगे

“यह तुम्हें खत्म कर देगा”

प्रतिदिन

“हर दिन”

रात-दिन

इसका अर्थ “पूरे दिन और रात से होता है”