hi_tn/isa/28/14.md

2.0 KiB

यहोवा का वचन सुनो!

“इसलिए यहोवा का संदेश सूनो”

“हमने मृत्यु से वाचा बाँधी और अधोलोक से प्रतिज्ञा कराई है;

यह एक उपनाम है जो बताता है कि लोगो ने मिस्र के हाकमो के साथ वाचा बांध ली है। यरूशलम के हाकमो को इतना विशावास था कि उनहोने सोचा कि मिस्री उनकी रक्षा कर सकते है। यरूशलम के लोगो को इतना विश्वाश था कि उनहो ने सोचा कि अधोलोक के परमेश्‍वर के साथ उनकी वाचा उनको मौत बचा सकती है।

विपत्ति जब बाढ़ के समान बढ़ आए तब हमारे पास न आएगी;

“परिणाम सरूप, जब हर कोई पीड़ा सह रहा होगा और मर रहा होगा, कोई हमारा कुछ नही बिगाड सकेगा”

क्योंकि हमने झूठ की शरण ली और मिथ्या की आड़ में छिपे हुए हैं।”

“मिथ्‍या और झूठ एक ऐसा स्‍थान बन गया था यहाँ हम खतरे से छिप सकते है“

हमने झूठ की शरण ली...मिथ्या की आड़ में छिपे

“हाकमों ने सोचा कि जो वाचा हमने मिस्रीयो के साथ बांधी है उसके कारण वह बच जायेंगे।