hi_tn/isa/28/13.md

1.7 KiB

इसलिए यहोवा का वचन

“इसलिए यहोवा का संदेश”

आज्ञा पर आज्ञा, आज्ञा पर आज्ञा, नियम पर नियम, नियम पर नियम है, थोड़ा यहाँ, थोड़ा वहाँ,

नबी और याजक यशायाह की आलोचना कर रहे है क्‍यीकि वह यह महिसूस कर रहे है जैसे कि बार-बार बच्‍चो को यशायाह सामान्‍य हुकम बता रहा है।

जिससे वे ठोकर खाकर चित्त गिरें और घायल हो जाएँ, और फंदे में फँसकर पकड़े जाएँ।

“आदेस के अनूसार अश्‍शूर की सेना आऐगी और उनको हरा देगी और उनको पकड कर बंदी बना लेगी“

जिससे वे ठोकर खाकर चित्त गिरें और घायल हो जाएँ,

लोगो का जंग में विरोधीयो की सेना से हार जाना इस तरह कहा गया है जैसे कि लोग गिरे और गायल हो जाऐंगे।

फँसकर पकड़े जाएँ।

इस वाक्‍य को इस तरह बयान किया गया है, “जैसे कि इस्राएल के लोगो को विरोधी सेना ने फांस कर पकड़ लिया है”