hi_tn/isa/28/05.md

1.8 KiB

सेनाओं का यहोवा

“सर्वग दुतों का परमेश्‍वर”

सुन्दर और प्रतापी मुकुट ठहरेगा

यहोवा को इस तरह बताया गया है जैसे कि वह प्रतापी मुकट होगा, जो उसका आदर सम्‍मान करेगा वो उसको पहनेगा।

सुन्दर और प्रतापी मुकुट

“एक सुंन्दर मुकट”

प्रजा, जो न्याय करने को बैठते हैं उनके लिये न्याय करनेवाली आत्मा और बल

“लोग। यहोवा न्‍याय करने वालो को न्‍यायी ठहराऐगा और उन्‍हें शक्‍ति देगा ”

न्याय करनेवाली आत्मा

एक व्‍यक्‍ति जिसका चरित्र न्‍याकारी है, और वह न्‍यायी व्‍यक्‍ति है।

जो न्याय करने को बैठते हैं

इस मुहावरे का अर्थ है एक व्‍यक्‍ति जिसके पास न्‍याय करने का अधिकार है।

और जो चढ़ाई करते हुए शत्रुओं को नगर के फाटक से हटा देते हैं, उनके लिये वह बल ठहरेगा। \p

“यहोवा सिपाहीयो को बल देगा ताकि वह अपने विरोधीयो को हरा सके जब वह उन पर हमला करे”