hi_tn/isa/28/03.md

1.7 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह लगातार सामरीया शहर और उसके लोगो के बारे में बात कर रहा है जैसे कि वह फूलो के हार हो।

एप्रैमी मतवालों के घमण्ड का मुकुट पाँव से लताड़ा जाएगा;

विरोधीयो की फोज सामरीया के घमण्‍ड के मतवालों को ऐसे मसल देगी जैसे कि फूलो को पांव के नीचे कुचल दिया जाता है।

घमण्ड का मुकुट...एप्रैमी का...उपजाऊ तराई के सिरे पर है

“फूलो का हार” फूलो से बनाया गया एक मुकट है। यहां पर यह इस्राएल के मुख्‍य शहर सामरीया को दर्शाता है जो के एक उपजाऊ तराई के सिरे पर है।

ग्रीष्मकाल से पहले पके अंजीर के समान होगा...निगल जाए

यह बताता है कि विरोधीयो की सैना ने सामरीया की सूंन्दरता को देखा और उसको इस तरह लूट लिया जैसे कि कोई व्‍याकित मोसम के पहले के फल को देखता है और उसको फट से खा लेटा है।