hi_tn/isa/26/18.md

1.6 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह ने यहूदा के लोगों को जन्म देने वाली महिला के दुख की तुलना करना जारी रखा है।

हमने मानो वायु ही को जन्म दिया*

“पर इससे कोई भी अच्छा परिनाम नही आया”

हमने देश के लिये कोई उद्धार का काम नहीं किया, और न जगत के रहनेवाले उत्‍पन्‍न हुए।

यहां "पृथ्वी" उन लोगों को दर्शाती है जो पृथ्वी पर रहते हैं। अर्थ स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह लगता है कि इस्राएल के लोग युद्ध में अपने दुश्मन को हराकर खुद को या अन्य लोगों को बचाने में सक्षम नहीं हुए हैं।

हमने देश के लिये कोई उद्धार का काम नहीं किया,

"हमने पृथ्वी के निवासियों को नहीं बचाया है"

न जगत के रहनेवाले उत्‍पन्‍न हुए।

“ना ही हम संसार के दुष्‍ट लोगो को जंग मे गिरा पाऐ”