hi_tn/isa/26/11.md

1.7 KiB

तेरा हाथ बढ़ा हुआ है

यहोवा कि दुष्‍ट लोगो को सजा देने की तैयारी को इस तरह कहा गया है जैसे कि उसका हाथ खड़ा था और वह दुष्‍ट को मारने वाला था।

पर वे नहीं देखते

“पर दुष्‍ट लोग देखते नही है”

वे जानेंगे कि तुझे प्रजा के लिये कैसी जलन है,

यहाँ "देखना" किसी चीज़ को साकार करने का प्रतिनिधित्व करता है। "उन्हें एहसास होगा कि आप अपने लोगों को आशीर्वाद देने के लिए उत्सुक हैं"

लजाएँगे।

वह शरमिंन्दा हो जाऐंगे।

तेरे बैरी आग से भस्म होंगे।

यहोवा अपने विरोधीयो का पूरी तरह नाश कर रहा है को इस तरह कहा गया है जैसे के वह आग को भेजेगा जो उन्हे पूरी तरह जला देगी।

तेरे बैरी आग

“तेरी आग उनको पूरी तरह जला देगी।”

हमारे लिये

यहां पर “हमारे” यशायाह के साथ धर्मी लोगो को दर्शाया गया है।