hi_tn/isa/26/07.md

2.1 KiB

धर्मी का मार्ग सच्चाई है; तू जो स्वयं सच्चाई है

इन दोनो वाक्‍यांशो का सामन्‍य रूप मे एक ही अर्थ है। लोगो का यहोवा के हुकम को मानना इस तरह बताया गया है जैसे कि यदि वह यहोवा के पथ पे चलेंगे तो यहोवा उनके मार्गो को सीधा कर देगा।

हे यहोवा, तेरे न्याय के मार्ग में हम लोग तेरी बाट जोहते आए हैं

“यहोवा, हम तुम्हारा इन्‍तजार करेंगे, जैसा तुम्हारी नजरो में सही है वैसा हम करते जायेंगे।

तेरे न्याय के

"आपके कानूनों की" या "आपकी शिक्षाओं की"

हम बाट जोहते

यहां “हम” यशायाह और धर्मी लोगो को दर्शाता है जो यहोवा से बाते करते है।

तेरे नाम के स्मरण की हमारे प्राणों में लालसा बनी रहती है

हमारी एक ही इच्‍छा है कि तेरा आदर करें

मेरा सम्पूर्ण मन यत्न के साथ तुझे ढूँढ़ता है।

"मैं आपको बेहतर तरीके से जानना चाहता हूं"

मेरा सम्पूर्ण मन यत्न के साथ तुझे ढूँढ़ता है।

यहां पर पाठक “मन” को ऐसे प्रगट कर रहा है जैसे कि मन ही सब कुछ है।