hi_tn/isa/25/06.md

1.9 KiB

इसी पर्वत पर

यह यरूशलम या सिय्योन के पर्वत को दर्शाता है।

सेनाओं का यहोवा

“सर्वग दुतो के परमेश्‍वर”

जिसमें भाँति-भाँति का चिकना भोजन

यहाँ पर “चिकने भोजन“ का मतलब सबसे अच्छा भोजन।

बहुत ही निथरा हुआ दाखमधु होगा

“पुरानी दाखमधू” इसका मतलब सबसे अच्छी दाखमधू।

जो परदा सब देशों के लोगों पर पड़ा है, जो घूँघट सब जातियों पर लटका हुआ है,

मृत्यु, पीड़ा और दुख की बात की जाती है जैसे कि वे एक काले बादल या जाला थे जो पृथ्वी पर सभी को घेर लेते हैं।

वह मृत्यु को सदा के लिये नाश करेगा

यहोवा का लोगो को सदा की जिंदगी देना ऐसे है जैसे कि उसने मौत को निगल लिया है।

सभी के मुख पर से आँसू पोंछ डालेगा, और अपनी प्रजा की नामधराई सारी पृथ्वी पर से दूर करेगा

यहोवा का लोगो की शरमिन्‍दगी को हमेंशा के लिए दूर करना ऐसे है जैसे कि निराशा कोई चीज है जिसको यहोवा ने ले लिया है।