hi_tn/isa/24/19.md

1.1 KiB

पृथ्वी फटकर टुकड़े-टुकड़े हो जाएगी* पृथ्वी अत्यन्त कम्पायमान होगी।

“धरती टूट कर टुकड़ो में बट जायेगी; धरती बहुत बुरे तरह से हिलाई जायेगी”

पृथ्वी मतवाले के समान बहुत डगमगाएगी और मचान के समान डोलेगी

यह इस बात पर जोर दिलाता है कि धरती हर तरफ से हिलाई जायेगी

वह अपने पाप के बोझ से दबकर गिरेगी और फिर न उठेगी।

लोगो के पाप बहुत है इस लिऐ यहोवा धरती को नाश कर देगा, और धरती उस आदमी के जैसे हो जायेगी जो गिरा और बाद में ऊठ नही सकेगा।