hi_tn/isa/24/17.md

1.5 KiB

पृथ्वी के रहनेवालों तुम्हारे लिये भय और गड्ढा और फंदा है!

"आप पृथ्वी के लोग आतंक, गड्ढे और फंदा का अनुभव करेंगे"

गड्ढा और फंदा है...फंदे में फंसेगा।

यहाँ गड्ढे ओर फंदे का, लोगो के साथ अलग अलग बुरी चीजे होने को दर्शाता है। लोग एक मूसीबत से बचेंगे और दूसरी मे फस जाऐंगे।

भय के शब्द

“डरावनी आवाज”

वह फंदे में फंसेगा।

“वह फंदे मे फस जायेंगे”

आकाश के झरोखे खुल जाएँगे,

यह आकाश से बहुत भारी मात्रा में भारिस को दर्शाता है। “आकाश खुल जाऐगा और आतंक की बारिस होगी।“

पृथ्वी की नींव डोल उठेगी।

यशायाह कहता हे कि धरती को संभालने वाला ढांचा भी हिल जायेगा। “धरती को बुरी तरह से हिलाया जायेगा“ या “बड़े- बड़े भूचाल आयेंगे।