forked from WA-Catalog/hi_tn
2.2 KiB
2.2 KiB
सामान्य जानकारी
यशायाह लगातार शेबना को परमेश्वर का संदेश बता रहा है।
उस समय मैं
“यह उस समय होगा”
हिल्किय्याह...एलयाकीम
यह आदमीयो के नाम है।
मैं उसकी कमर में तेरी पेटी कसकर बाँधूँगा, उसे तेरा अंगरखा पहनाऊँगा
यहोवा एलयाकीम को शेबना का स्थान दे देगा, को ऐसे कहा गया है जैसे कि यहोवा ने एलयाकीम को शेबना के कपड़े पहिना दिऐं हो जो कि राजघराने के अधिकार को दर्शाता है।
तेरी पेटी ...तेरा अंगरखा
यहाँ पर तेरी पेटी और तेरा अंगरखा राजघराने के अधिकार को दर्शाता है।
अंगरखा
यह एक कपड़े का हिस्सा है कमर के चारों ओर छाती के उपर पहना जाता है
उसके हाथ में
यह “हाथ” शक्ति और नियंत्रण को दर्शाता है। “उस को”
पिता ठहरेगा*
वह एक पिता के समान होगा।
यहूदा के घराने का
यह यहूदा के लोगो को दर्शाता है।
मैं दाऊद के घराने की कुंजी उसके कंधे पर रखूँगा...कोई खोल न सकेगा
यहा “कुंजी“ अधिकार को दर्शाती है। “मैं उसको राज घराने का अधिकारी बनाऊँगा और जब वह फैसले लेगा कोई उसके विरुध खड़ा नही होगा।