hi_tn/isa/21/11.md

1.2 KiB

वचन

“यह यहोवा कि ओर से संदेश है।“

दूमा के विषय

“दूमा” वहाँ के रहने वाले लोगो को दर्शाता है। “दूमा के लोगो के विषय में”

कोई मुझे पुकार रहा है,

“मुझे” यशायाह को दर्शाता है।

सेईर

यह “दूमा” के पछ्‍म के पहाड़ का नाम है।

“हे पहरूए, रात का क्या समाचार है? हे पहरूए, रात की क्या ख़बर है?”

यह बार बार घबराऐ और चिन्‍तित व्‍यकित के सवाल पूछने पर जोर देता है ।

यदि तुम पूछना चाहते हो तो पूछो; फिर लौटकर आना।”

“तुम मूझे जो पूछना चाहते हो पूछो पर दोबारा वापिस आ कर पूछो”