hi_tn/isa/21/01.md

2.8 KiB

वचन

“यह यहोवा का संदेश है”

समुद्र के पास के जंगल के विषय

“उन लोगो के बारे में जो इस देश में रहते है वह जलदी ही उजाड मे बदल जाऐगा“

जैसे दक्षिणी प्रचण्ड बवण्डर चला आता है,

यशायाह सेनायो की तुलना इस तरह कर रहा है जैसे कि वह कोई प्रचण्ड बवण्डर वाला तूफान हो जो लोगो पे हमला करेगा। वह तेज और शक्‍तिशाली होंगे।

जंगल से

यहाँ पर “जंगल“ यहूदा के जंगल को दर्शाता है।

डरावने देश से

सेना ऐसे लोगों से है जो बहुत भय का कारण बनते हैं।

कष्ट की बातों का मुझे दर्शन दिखाया गया है

"याहवे ने मुझे परेशान करने वाला दर्शन दिखाया "

विश्वासघाती विश्वासघात करता है

जो धोखा देते है वह धोखा खायेंगे।

नाशक नाश करता है।

जो नाश करते है वह नाश किए जायेंगे।

हे एलाम, चढ़ाई कर, हे मादै, घेर ले;

यशायाह को दिए गये दर्शण में , यहोवा एलाम और मादै से ऐसे बात कर रहा है जैसे कि वह उसकी सुन रहे है।

हे एलाम, चढ़ाई कर, हे मादै, घेर ले;

“एलाम की सेनायों जाओ बाबेल पर हमला करो; मादे की सैना जाओ बाबेल को घेर लो“

एलाम...हे मादै

यहा पर “एलाम“ और “मादै“ इन्ही देशो की सेनायो को दर्शाता है।

उसका सब कराहना मैं बन्द करता हूँ।

“उसका” बाबेल के कारन कराहते हुवे लोगो को दर्शाता है। यहोवा एलाम और मादै की सेना से उनको बचायेगा और उनका कराहना दूर करेगा।