hi_tn/isa/19/21.md

1.5 KiB

यहोवा अपने आपको मिस्रियों पर प्रगट करेगा;

यहोवा मिस्र के लोगो पर अपने आप को जाहिर करेगा।

यहोवा को पहचानेंगे

"यहोवा के बारे में सच्चाई को स्वीकार करेंगे" या "यहोवा के बारे में सच्चाई से सहमत होंगे"

उपासना करेंगे

“वह यहोवा की आराधना करेंगे”

यहोवा के लिये मन्नत मानकर पूरी भी करेंगे।

“वे यहोवा से वाचा बादेंगे और उसे पुरा भी करेंगे जो उन्होंने करने का वादा किया है"

यहोवा मिस्रियों को मारेगा, वह मारेगा

यहोवा मिस्र के लोगों को पीड़ित करेंगे।

मारेगा

सजा देगा।

मारेगा और चंगा भी करेगा

उनको पीड़ा भी देगा और चंगा भी करेगा।

मारेगा और चंगा भी करेगा

उनको पीड़ा देने के बाद उनको चंगाई भी देगा।