hi_tn/isa/19/03.md

1.7 KiB

मिस्रियों की बुद्धि मारी जाएगी और मैं उनकी युक्तियों को व्यर्थ कर दूँगा

मिस्र राज्‍य को यहाँ इस तरह बताया गया है जैसे कि वो कोई आदमी है।

मिस्रियों की बुद्धि मारी जाएगी

“मैं मिस्रीयो की आत्मा को अंदर से कमजोर कर दूँगा”

मैं उनकी युक्तियों को व्यर्थ कर दूँगा

मैं राजायों को सलाह देने वालो को भरमा दूंगा।

परन्तु।

“इसके बावजूद”

ओझों... फुसफुसानेवाले टोन्हों

यह वो लोग है जो दावा करते है कि वह मुर्दो से बाते करते है।

परन्तु मैं मिस्रियों को एक कठोर स्वामी के हाथ में कर दूँगा।

यहाँ पर “हाथ” शक्‍ति और शाशन को दर्शाता है। “मै मिस्रीयो को कठोर सवामी के हाथो में दे दूँगा। “

प्रभु सेनाओं के यहोवा की यही वाणी है।

“यही है जो परमेश्‍वर सैनाओं का यहोवा घोशणा करता है”