hi_tn/isa/18/06.md

2.7 KiB

वे इकट्ठे पड़े रहेंगे।

"जो लोग मारे गए हैं उन्हें एक साथ छोड़ दिया जाएगा" या "उन शाखाओं की तरह जिन्हें काट दिया जाता है और फेंक दिया जाता है, जो मारे गए हैं उनके शरीर जमीन पर छोड़ दिए जाएंगे"

माँसाहारी पक्षी तो उनको नोचते-नोचते धूपकाल बिताएँगे,

“पंछी उनहे गरमीयो में खाऐगे”, “पंछी“ शब्‍द मास और लाशों को खाने वाले पंछी को दर्शाता है

सब भाँति के वन पशु

“सब तरह के जंगली जानवर”

सर्दी काटेंगे

“वह उनको सर्दी में खायेंगे”

लोग बलिष्ठ और सुन्दर हैं...जो आदि से अब तक डरावने हैं,...जो मापने और रौंदनेवाला भी हैं...जिनका देश नदियों से विभाजित किया हुआ है।

यह सब वाक्‍यांश एक ही जाती के लोगो को दर्शाते है।

लोग बलिष्ठ और सुन्दर हैं.

एक जाती जिसके लोग लंबे है और उनकी चमड़ी साफ और सुन्‍दर है।

जो आदि से अब तक डरावने हैं

शब्द‍ “दूर” और “नजदीक” का एक साथ इस्तेमाल किया गया है जिसका अर्थ “कहीं भी” है। “ डरनेवाले लोग हर जगा है”

जो मापने और रौंदनेवाला भी हैं

“रौंदना” दूसरी जातीयो पर जीत को दर्शाता है। “एक जाती जो कि बलशाली है और दूसरी जातीयो को जीता है”

सेनाओं के यहोवा के नाम के स्थान सिय्योन पर्वत पर

“नाम” शब्‍द यहोवा को दर्शाता है”, “सिय्‍योन के पर्वत, यहाँ यहोवा रहता है।